*OPERATION CONVICTION- – *कानपुर पुलिस ने हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को अजीवन कारावास की सजा दिलाई*

पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत पुलिस आयुक्त महोदय, कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त, पश्चिम महोदय श्री राजेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी से अपराध नियंत्रण के क्रम में *अभियुक्त द्वारा वादी के पुत्र को एक राय होकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देना तथा गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करना जिससे उसकी मृत्यु हो जाना के संबंध में* थाना कल्याणपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 232/2012 एसटी नं0 628/2019 धारा 302,34,504,506 भादवी से सम्बन्धित अभियुक्त को ADJ 8 कानपुर नगर द्वारा अभियुक्त *1. सीटू उर्फ अभिषेक यादव पुत्र छविनाथ यादव* नि मसवानपुर कल्याणपुर *2. अंकुर सोलंकी* नि0 अशोक नगर थाना कल्याणपुर *3- शांति उर्फ़ नितिन पासी पुत्र छोटेलाल* निवासी मसवानपुर कल्याणपुर को धारा 302/34 भादवी में *अजीवन कारावास व प्रत्येक को *20,000 रूपये के अर्थदंड* से दण्डित किया गया | अर्थदंड अदा न करने पर 01 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास व धारा 504 भादवी में प्रत्येक को 01 वर्ष का साधारण कारावास व धारा 506 भादवी मे प्रत्येक को 2 वर्ष का साधारण कारावास से दण्डित किया गया है

पैरवी टीमः-

1. श्री अरविन्द डिमरी (एडीजीसी)

2. हे0का0 915 रेशमा बानो (कोर्ट मोहर्रिर)

3. का0 3257 हरिओम (पैरोकार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *