जिलाधिकारी अपडेट 24, जनवरी 2025 कानपुर नगर।

 

जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में निराश्रित/बेसहारा गोवंश संरक्षण सम्बन्धी जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।

 

बैठक के दौरान गोवंश आश्रय स्थलों में आधारभूत सुविधाए जैसे भूसे की उपलब्धता,पेयजल, छाया, पानी,बिजली आदि आवश्यक वस्तुवें उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाए। तथा जनपद के अन्य समस्त विकास खंड़ों में अतिरिक्त निर्माणाधीन अस्थाई गौवंश आश्रय स्थलों के निर्माण कार्यों, गोवंश संरक्षण /विशेष संरक्षण अभियान,गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण पोषण हेतु फण्ड रिक्वेस्ट की अधतन स्थिति की समीक्षा की गई।

 

समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए :-

 

. बैठक में दौरान बिना पूर्व सूचना के अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, बिल्हौर के अनुपस्थित न रहने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए |

 

 

• जनपद में निर्माणाधीन अतरिक्त वृहद गो संरक्षण केन्द्र नानामऊ, बिल्हौर का निर्माण कार्य घटिया व बेहद धीमी गति से किराए जाने के कारण कार्यदायी संस्था यू0पी0सी0एल0डी0एफ0 को ब्लैक लिस्ट कराए जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए ।

 

• समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा जो कार्य कराया जाए वो गुणवत्तापूर्ण हो किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर उनकी जवाब देही तय करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

 

. साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की ऐसी गौशालाएं जिनमें चारागाह की भूमि उपलब्ध है, ऐसी समस्त गौशालाओं की गोचर भूमि में नेपेयर घास लगाने के निर्देश दिए गए।

 

• गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण हेतु बिल्हौर पतारा ,चौबेपुर तथा सरसौल में फण्ड रिक्वेस्ट न भेजने के कारण बिल्हौर,पतारा,चौबेपुर तथा सरसौल के खण्ड विकास अधिकारी एवं उनके समस्त ए0डी0ओ0 पंचयत का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए ।

 

• खण्ड विकास कार्यालय कल्याणपुर,चौबेपुर,ककवन,तथा भीतरगांव में अभी तक कैटिल कैचर खरीदा नहीं गया,जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी कल्याणपुर,चौबेपुर,ककवन,तथा भीतरगांव का कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए अगली बैठक से पहले सभी विकास खण्डो में कैटिल कैचर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए एवं निर्देशित किया गया कि यदि अगली बैठक से पहले कैटिल कैचर नहीं खरीदा गया तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

 

• समस्त खंड विकास अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी भी गोवंश आश्रय स्थलों में किसी प्रकार की कोई कमी मिलती है तो संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों का उत्तर दायित्व निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

 

• समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा समय समय पर गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया जाए तथा समस्त संचालित गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशों को हरा चारा, पेयजल तथा बिजली आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

 

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन,मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,समेत समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *