*New updates*
*पुलिस की लचर पैरवी से सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला को फिर मिला कन्डीशनल स्टे*
4 सप्ताह तक, अभियोजन के जवाब दाखिल होने तक या चार्जशीट लगाने तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई गई
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री के मुख्य कथा संयोजक सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला की गिरफ्तारी पर हाइकोर्ट इलाहाबाद ने कन्डीशनल स्टे दे दिया है मामले में पुलिस की लचर पैरवी से पुन: सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला कन्डीशनल स्टे लाने में कामयाब हो गया है मामले में केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने कहा कि पूर्व में भी पुलिस के लचर रवैये से सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला कन्डीशनल स्टे लाने में कामयाब हो गया था जिसे हम लोगों ने बैकेट कराया था
केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने कहा कि जल्द इस कन्डीशनल स्टे को भी बैकेट करा लिया जाऐगा