रजि0डाक उचित माध्यम से प्रेषित –
श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक
केस्को विजिलेंस बिजलीघर परेड कानपुर
*विषय – नकली विजिलेंस केस्को जे0ई0 बनकर रामादेवी सहित अन्य क्षेत्रों में छापेमारी कर रहें लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के संबंध में -*
आपको सादर अवगत कराना है कि संगठन के संज्ञान में आया है कि रामादेवी क्षेत्र अंग्रेजी शराब की दुकान सहित अन्य स्थानों पर असली विजिलेंस जे0ई0 रामकुमार के साथ ग्वालटोली सबस्टेशन में तैनात संविदा कर्मचारी जितेन्द्र सिंह नकली जे0ई0 बनकर दो बाहरी व्यक्तियों राहुल, व राजू के साथ छापेमारी कर अवैध वसूली बिजली उपभोक्ताओं से कर रहे हैं जिसकी सूचना व वीडियो वहीं के संविदा कर्मचारियों ने अधोहस्ताक्षरी को दी थी अधोहस्ताक्षरी ने मामले की जांच की तो पाया कि रामादेवी क्षेत्र अंग्रेजी शराब की दुकान में जो नकली जे0ई0 जितेन्द्र सिंह वीडियो में दिख रहें हैं उनकी तैनाती बतौर संविदा कर्मचारी ग्वालटोली सबस्टेशन में है और उनका कार्य मेन्टीनेंस करना है छापेमारी नहीं वहीं दो बाहरी व्यक्तियों की शिनाख्त बतौर पूर्व मीटर फिक्सर राहुल व राजू के रूप में हुई है जो केस्को में किसी भी पद पर कार्यरत नहीं है
अत: वीडियो साक्ष्यों का अवलोकन कर असली जे0ई0 रामकुमार, नकली जे0ई0 जितेन्द्र सिंह, पूर्व मीटर फिक्सर राहुल व बाहरी व्यक्ति राजू के खिलाफ जाँच कर एफआईआर दर्ज करने का कष्ट करें
सादर!
अधोहस्ताक्षरी
दिनेश सिंह भोले
महामंत्री
संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर
प्रतिलिपि आवश्यक कार्रवाई एवं सूचनार्थ उचित माध्यम से प्रेषित –
श्रीमान चेयरमैन यूपीपीसीएल
श्रीमान प्रबंध निदेशक केस्को कानपुर
श्रीमान अधिशासी अभियन्ता विजिलेंस केस्को