कानपुर
विकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे का जेल में बंद खजांची जय बाजपेई का भाई गैंगस्टर शोभित बाजपेई गिरफ्तार हुआ।उन्नाव से शिक्षक की कार खरीदने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया।शिक्षक की कार खरीदने के बाद न तो पैसे दे रहा था और न ही कार को ट्रांसफर कर रहा था।शिक्षक के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उसको मारपीट कर घायल किया।शोभित बाजपेई नजीराबाद थाने से गैंगस्टर है। शिक्षक के द्वारा थाना स्तर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया हैं।प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए गैंगस्टर शोभित वाजपेई को गिरफ्तार किया गया हैं।पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में लिया।पूरा मामला थाना स्वरूप नगर क्षेत्र का हैं