संयुक्त वार्षिक क्रीड़ा समारोह आयंजित किया गया।

 

 

 

कानपुर 25 जनवरी। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर एवं सतबरी रोड न्यू आजाद नगर का संयुक्त वार्षिक क्रीड़ा समारोह आयंजित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर कानपुर नगर प्रमिला पांडेय ने गुब्बारे उड़ा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट सुधींद्र जैन समाजसेवी मा. सुरेश अवस्थी एवं नर सेवा नारायण सेवा ग्यास के अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्र उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडेय नेत्रका उद्‌बोधन करते हुए कहा कि ऐसे विद्यालय जी पाठ्यक्रम की हिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी सिखा सके उनकी बड़ी आवश्यकता है। आज समाज बहुत तेजी से बदल रहा है। ऐसी परिस्थिति में अपनी श्रेष्ठ परम्परातों से इस पीढ़ी को परिचित कराना आवश्यक है। खेल हमारे जीवन का एक बहुत गारपूर्ण अंग हैं। खेलने से शरीर जवान एवं मजबूत तो होता ही है. साथ ही हमारे मरितष्क एवं व्यत्य का भी विकास होता है। अब तो ऐसा समय आ गया है कि कोई भी बालकको अपना लक्ष्य बनाकर जीवन में धन के साथ यश भी कमा सकता है। आज अनेक लोग खेल को अपने लक्ष्य के रूप में निर्धारित करके सफलता अर्मित कर रहे हैं। एक बात है. आप जब खोलें तो पूरी शक्ति लगाकर खेलें। खेल ही नहीं जीवन में कोई भी कार्य करें तो आप अपनी पूरी शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता का प्रयोग करें, क्योंकि जीवन में कोई कार्य बनने का अवसर बार-बार प्राप्त नहीं होता है। काप लोग इस समय विद्या अध्ययन कर रहे हैं तो क्या सोचते हैं कि यह अवसर आपको पुनः मिलेगा। ऐसा नहीं ही सकता। बीता हुआ समय पुन वापस नहीं होता है। छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता-पिता एवं शिक्षकों की खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।इस अवसर प्रमुख रूप से विद्यालय प्रबंध समिति की प्रबंधक डॉ कुमकुम पांडेय डॉ० क्यान दत्त जोशी ओमप्रकाश सिंह बालेंद्र सिंह, ओमनारायण त्रिपाठी, आपके सिंह भूपति तिवारी आकांक्षा सिंह प्रभाकर उपाध्याय, अशोक सिंह, उमा सोना शिवानी सिंह, रुपाली बैनर्जी, पूनम दीक्षित, अभिभावक व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *