*कानपुर नगर, दिनांक 25 जनवरी, 2025*

 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन कैलाश भवन सभागार, चन्द्रशेखर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर नगर में किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, कानपुर नगर जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक, सुपरवाईजर, बी०एल०ओ०, ई०आर०ओ० आदि को जिला निर्वाचन अधिकारी, महोदय द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गयी।

अर्हता तिथि 01जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये बने मतदाताओं को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेगें हम” (Nothing like voting, I Vote for Sure”) पर स्कूल, कालेज, महाविद्यालय में प्रतियोगिताए आयोजित करायी गयी थी, उनमें जूनियर हाई स्कूल के 23 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल एवं इण्टर कालेज के 34 छात्र-छात्राएं तथा महाविद्यालय के 25 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु जनपद में बनाए गए दिव्यांग आइकन सुनील मंगल एवं थर्ड जेण्डर आइकन अनुज पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेट कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ जनपद की 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 22 बी०एल०ओ० एवं 10 सुपरवाइजरों को भी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में स्वीप में उत्कृष्ट कार्य करने के दृष्टिगत डॉ० राजेश कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर), 213-सीसामऊ एवं 215-किदवई नगर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाता में जागरूकता के कारण मतदान के प्रतिशत् में हुए वृद्धि के लिए राम शंकर, अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) एवं राजेश कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक किए जाने में सहयोग प्रदान करने के लिए डॉ० राम किशन गुप्ता, मानव विकास समिति, जवाहर नगर घाटमपुर, कुश चतुर्वेदी, पुष्पा खन्ना मेमोरियल, तिलक नगर, कानपुर नगर, वीरेन्द्र कुमार, दिव्यांग एसोशिएशन बर्रा, कानपुर नगर एवं जितेन्द्र सिंह, प्रबन्धक एस०बी०आई० मुख्यालय कानपुर नगर तथा वरिष्ठ नागरिक विश्म्भर नाथ द्विवेदी को जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट (न्यायिक)/प्रभारी अधिकारी स्वीप, अपर जिला मजिस्ट्रेट, (आपूर्ति), अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम् एवं सप्तम्), जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *