25, जनवरी  2025 कानपुर नगर।

 

जिलाधिकारी  श्री जितेन्द्र  प्रताप सिंह  की  अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद में संचालित उद्योगों कीसमस्याओं को  त्वरित निस्तारित करने केउद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के औद्योगिकक्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग, अवैध अतिक्रमण हटाने, स्ट्रीट लाइटसड़क मरम्मत आदि  समस्याओं पर विस्तार पूर्वकपरिचर्चा की गई।

जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागोंके उपस्थितअधिकारियों को  निम्नलिखित निर्देश दिए गए:- ·        समस्त  औद्योगिक  संगठन  आज की बैठकमें उठाई गई समस्याओं  के निस्तारण न होने की दशा में कभी भीमुझे मेरे सरकारी फोन पर या स्वयं मिल कर अवगत करा सकते है, सरकार कीमंशा के अनुरूप औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओंका प्राथमकिता  के आधार पर निस्तारण कराना मेरी प्राथमिता है ।   ·      बैठक मेंमेसर्स लोहिया एयरोस्पेस सिस्टम प्रा०लि० द्वारा समस्या उठाई गई कि बिल्हौर कानपुरनगर के उद्योग परिसर को जाने वाली मेधनीपुरवा से लिंक रोड के क्षतिग्रस्त होने कीसमस्या उठाई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देशित किया गया कि  उक्त समस्या का निस्तारण करते हुए उसकी  फोटो सहित आख्या प्रस्तुत करनेके निर्देश दिये गये। ·        जिलाधिकारी द्वारा  समस्तविभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया  कि बैठक सेसंबंधित बिन्दुओ पर अद्यतन स्थिति की फोटो अपनी अनुपालन आख्या में अवश्य लगाये तथा अगली बैठक का इंतजार किये बिना अनुपालन सुनिश्चित करें।·        दिनांक 10 फरवरी 2025 से कॉपरेटिवइस्टेट औ० क्षे० में नहर के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश  सिंचाई विभागके अधिशाषी अभियंता को दिए गए । उद्यमियों द्वारा नहर की सिल्टनहर के किनारे छोड़ दिये जाने की शिकायत  की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया गया कि सिल्ट की सफाई केउपरान्त सिल्ट  उठाना  सुनिश्चितकिया जाए।  पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 में बंद पड़ीहुई  स्ट्रीट लाइटों एवं दादा नगरऔद्योगिक क्षेत्र पनकी साइट-1 से 5 में मार्गप्रकाश (स्ट्रीट लाइट) को पुनः चालू करवानेके निर्देश अपरनगर आयुक्त  नगर निगम को दिए।·        बजरंगबली औद्योगिक क्षेत्र जोप्राइवेट है इसकी सड़क एवं ड्रेनेज  व्यवस्थासुधार के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अपर नगर आयुक्त   नगर निगमकोनिर्देशित किया गया  कि उक्त क्षेत्र से  वसूले गए  कर केसापेक्ष  60 प्रतिशत बजट को उक्त क्षेत्रमें ही  व्यय करने के  निर्देश दिएगए । नगर निगम को यह भी स्पस्ट करने के लिए  निर्देशितकिया गया  कि इस क्षेत्र से पिछले 10 वर्षों मेंकुल कितनी धनराशि सम्पत्ति कर के रूप् में वसूली गई एवं कितनी क्षेत्र में व्यय कीगई।  ·        पनकी इंडस्ट्रियल एरिया मेंआवागमन में असुविधा की समस्या के संबंध में निर्देश दिए गए कि उपायुक्त, उद्योगऔद्योगिक क्षेत्र में ई-बसों को संचालित कराए जाने हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक, ई-बस एवंऔद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समय निर्धारितकर संचालन कराना सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत करें।·         लघु उद्योगभारती द्वारा  बजरंगबली औद्योगिक क्षेत्र मेंक्षतिग्रस्त  सड़कों पर जल निकासी, अवैधअतिक्रमण एवं स्ट्रीट लाइट आदि लगाने के संबंध में शिकायत की गई इसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को निर्देशित किया गया कि संबंधित क्षेत्र से वसूले गएटैक्स के सापेक्ष 60% क्षेत्र में कार्य कराया जाएतथा तत्काल क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को मोटरेबल कराना सुनिश्चित किया जाए।·         चकेरी  इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट न होने कीशिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी  अभियंता नगरनिगम प्रकाश मार्ग को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल क्षेत्र में  स्ट्रीट लाइट लगाई जाए।

बैठक में जिला उद्योग केंद्र श्री सुधीर कुमार, अपर नगरआयुक्त, क्षेत्रीय प्रबंधक, यू.पी.सी.डा.समेत विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *