कानपुर ब्रेकिंग
थाना कोहना के अंतर्गत कर्बला चौराहे पर ट्रैफिक T S I और दो ट्रैफिक कांस्टेबल और 1 गार्ड के होने के बाबजूद ट्रैफिक पुलिस के नाक के नीचे से मुंह चिढ़ाते हुए एक युवक ने खुलेआम ट्रैफिक पुलिस को चेतावनी दी हैं।गणतंत्र दिवस पर ऑटो पर खड़े होकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भले ही ट्रिपल सवारी और हेलमेट की पुलिस रियायत दी हो लेकिन उनके सामने से ऑटो के ऊपर बैठ कर स्टंट करने आखिर किसने छूट दी।ट्रैफिक पुलिस पर बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया हैं कि इस पर क्या कर्बला चौराहे पर तैनात ट्रैफिक TSI की कार्यवाही नहीं बनती थी क्या??