कानपुर नगर, 27 जनवरी, 2025
जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आज इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनने हेतु अरौल व बहरामपुर गांव में चिन्हित लगभग 90 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण हेतु ग्रामीणों से वार्ता किया गया।इसी क्रम में उन्होंने भूमि मालिकों से सर्किल रेट से चार गुना अधिक दर पर अपनी भूमि सरकार को देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कानपुर औद्योगिक विकास में पीछे न रह जाए इसके लिए सरकार भूमि मालिकों को बेहतर दरों पर मुआवजा देकर अधिगृहीत जमीन पर डिफेंस कॉरिडोर बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर बनने से गांव व उसके आस-पास का विकास होगा, इसके लिए आम सहमति बनाना होगा ताकि कानपुर नगर का भी चहुंमुखी विकास हो सके।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी बिल्हौर रश्मि लांबा,संबंधित गांव के प्रधान व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहें।