कानपुर 27 जनवरी 2025, युग दधीचि देहदान महायज्ञ में 294वीं आहुति के रूप में 26 जनवरी को एच आई जी इंदिरा नगर कानपुर निवासी 74 वर्षीय रमाकांत कटियार जी की पार्थिव देह उनके संकल्प के अनुसार कानपुर मेडिकल कॉलेज को दान की गई, उन्होंने जून 2014 में देहदान संकल्प किया था,

26 जनवरी को तड़के चार बजे उनका निधन होने की सूचना अभियान प्रमुख मनोज सेंगर को प्राप्त हुई, सूचना पाते ही महासचिव माधवी सेंगर द्वारा तत्काल नेत्रदान हेतु व्यवस्था की गई तत्पश्चात सेंगर दंपति रमाकांत जी के निवास पर एम्बुलेंस लेकर पहुंचे और विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पुष्पांजलि, प्रार्थना, आरती और शांतिपाठ कर परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार जी ने अपने सहयोगियों के साथ देह को सम्मान सहित स्वीकार किया और परिवार का आभार व्यक्त किया,

रमाकांत कटियार जी चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय से सेवा निवृत होने के बाद पूरा जीवन समाज हित में समर्पित किए रहे,

देह समर्पण के समय मनोज सेंगर माधवी सेंगर के साथ मित्र क्रांति कुमार कटियार, भतीजे प्रवीण कटियार, अमन पटेल, बालेंदु कटियार, शाश्वत, शिवनाथ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,

*अभियान के अंतर्गत यह 294वीं देह दान कराई गई है,

*मृत्यु से पहले क्रांति कुमार को दी हिदायत*

स्वo रमाकांत कटियार जी ने अपनी मृत्यु से ठीक एक दिन पहले अपने अत्यंत निकटस्थ क्रांति कुमार कटियार को बुला कर ताकीद की कि उनकी मृत्यु के बाद नेत्रदान और देहदान जरूर कराया जाए और इसमें किसी किस्म की हीला हवाली न होने पाए, यही ताकीद वे घर वालों को भी करते रहते थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *