बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन को धार देने के लिए पंद्रह जूनियर अधिवक्ताओं सहित के लोक दल के पदाधिकारियों ने बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के साथ मिलकर संघर्ष करने का ऐलान किया।
मोर्चा के साथ जुड़ने के पहले वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद शिवहरे एवं रामकुमार खरे ने संकल्प पत्र भरवाते हुए कहा गया कि मोर्चा के योद्धाओं के जो भी संघर्ष या व्यक्तिगत मुकदमे होगे उन्हें निःशुल्क लड़ा जाएगा जिसमें मोर्चा के सहयोगी वरिष्ठ अधिवक्ता इन जूनियर अधिवक्ताओं का सहयोग करेंगे।
बुंदेलखंड राज्य निर्माण के संघर्ष में जुड़ने वालों में सौरभ यादव, खुलवंत सिंह खालसा, अभिषेक कनोजिया, रिषभ बाल्मीकि, सुमित यादव, राहुल प्रजापति, विवेक पटेरिया, अंशुल छत्रसाल, सुरेन्द्र सिंह यादव, बृजेंद्र साहू, फैजल, रामसिंह, शुभ वर्मा आदि शामिल रहे।
मोर्चा की ओर से भानू सहाय, रघुराज शर्मा, कुंवर बहादुर आदिम, गिरजा शंकर राय, हनीफ खान, प्रभु दयाल कुशवाहा उपस्थित रहे।
भानू सहाय अध्यक्ष
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा