राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय महासचिव (यूथ) बने सुनील यादव

 

 

 

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय महासचिव सुनील यादव का सम्मान कार्यक्रम किदवई नगर में हुआ ।सम्मान कार्यक्रम में सुनील यादव ने बताया कि शैक्षिक एवं सामाजिक दृष्टि से पिछड़े अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना उसी प्रकार करवाई जानी चाहिए, जिस प्रकार अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग की जनगणना करवाई जाती है। इसी आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए योजनाएं एवं परियोजनाएं बनकर उन्हें सच्चा सामाजिक न्याय दिला पाएंगी। अन्य पिछड़ा वर्ग को सही मायने में सामाजिक न्याय दिलाने के लिए जातिगत जनगणना के आंकड़े ही एकमात्र आधार हो सकता है। इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने भी कई मामलों में केंद्र सरकार से समय-समय पर संबंधित आंकड़ों की मांग की है। आए हुए ओबीसी वर्ग के सामाजिक पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सुनील यादव ने कहा कि पिछड़ों के लिए बनाए गए मंडल आयोग सहित सभी आयोगों, सुप्रीम कोर्ट तथा सामाजिक एवं अधिकारिता न्याय मंत्रालय ने जातिगत जनगणना की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि ओबीसी जनगणना होने के आधार पर प्राप्त आंकड़ों से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ठोस विकास एवं कल्याण योजनाएं बनाई जा सकती हैं। जिनका आज अभाव है। इस अवसर पर एस एन गहरवार, हरभजन सिंह, मुन्ना लाल यादव ने कार्यक्रम को संचालित किया । कार्यक्रम में सूबेदार राम प्रताप , एस पी विश्वकर्मा, किशन लाल गौतम , प्रताप सिंह यादव, मो यासीन , इजहार अहमद, आर बी गौतम, राजू सिंह, इंद्रदेव, आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *