कानपुर ब्रेकिंग
डी सी पी दक्षिण के निर्देशन में थाना नौबस्ता पुलिस को मिली सफलता।
चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पकड़े गए आरोपितों लकी,सागर और सुमित के पास से चोरी किया गया शत प्रतिशत माल हुआ बरामद।
चोरी में प्रयुक्त किया गया लोडर भी पुलिस ने लिया कब्जे में।
आरोपितों की गिरफ्तारी में चौकी इंचार्ज हंसपुरम ललित प्रताप सिंह,उप निरीक्षक रोशन कुमार ,अमर सिंह,नागेश और तुषार अग्रहरि की रही अहम भूमिका।