#कानपुर नगर
*महाराजपुर में अधेड़ की हुई हत्या, साथी नौकर को मालिक से शिकायत करने का था शक*
महाराजपुर थानाक्षेत्र के धमना गांव में एक अधेड़ की निर्मम हत्या से गाँव मे हड़कंप मच गया । अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से की अधेड़ की हत्या कर दी । पुलिस की प्राथमिक जांच में परिजनों ने साथी नौकर पर अधेड़ की हत्या का शक जताया है ।
मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक और उसका एक साथी गांव में बने फार्म हाउस में साथ में काम करते थे । लेकिन विगत कुछ दिनों पूर्व ही मालिक ने उसके साथी को नौकरी से निकाल दिया था, जिसके बाद से ही आरोपी को शक था कि मृतक ने ही मालिक से उसकी शिकायत कर उसे नौकरी से निकलवाया है । फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी संभावित पहलुओं पर विचार करते हुए मामले की छान बीन कर रही है । मृतक के परिजनों समेत कई गांव वालों के बयान दर्ज कर लिए गए है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी श्रवण कुमार सिंह ने मामले की सघन जांच के आदेश दिए है ।