पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में एडीसीपी अर्चना सिंह का यातायात सुधार में सराहनीय प्रयास
एडीसीपी यातायात श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट एफकांस सैमइंडिया के तत्वाधान में आयोजित रोड सेफ्टी अवेयरनेस रैली में प्रतिभाग़ करने वाले मेट्रो में कार्यरत मेट्रो के पदाधिकारी गण, कर्मियों , प्रबंधन स्टाफ एवं इनके विभिन्न विभाग के पदाधिकारी गण के साथ-साथ आमजनमानस आदि को यातायात नियमों , सुगम यातायात प्रबन्धन, आपात कालीन देखभाल, गुडसेमेरिटन, सीटबेल्ट का प्रयोग , वाहन चलाते समय मोबाइल /ईयर फोन का प्रयोग न करना आदि के बारे में जानकारी दी गई ।
शहर की सुदृढ़ एवम सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था में उपरोक्त का क्या योगदान हो सकता है..? सड़क पर चलते समय या वाहन चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आदि के बारे में अवगत कराते हुए रोड साइन, यातायात चिन्ह, फर्स्ट एड , गोल्डेन आवर आदि की भी जानकारी दी गई। यातायात नियमों के पालन व जागरूकता संबंधित पंपलेट वितरित किए गए।बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले महिलाओं पुरुषों को सचेत करने के साथ साथ बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले पुरुषों महिलाओं को हेलमेट प्रदान किए गए । साथ ही मिलिट्री कैंप तिराहे से बारदेवी चौराहे तक और बारदेवी चौराहा से मिलिट्री कैंप तिराहे तक ट्रैफिक अवेयरनेस रैली निकाली गई तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।