कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में चलती थार में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। हादसे में चालक ने जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचाई। राहगीरों ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। हादसा रायपुर किसान नगर के पास बीच हाईवे पर हुआ, जिससे यातायात बाधित हो गया था।