आज गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी जी ने मा. सुरेश खन्ना जी, मा. चिकित्सा शिक्षा, वित्त एंव संसदीय कार्य मंत्री जी, उ॰प्र॰ सरकार से उनके कार्यालय, में मुलाकात की। इस दौरान, विधायक श्री मैथानी जी ने जनहित में दो पुलों की वित्तीय स्वीकृति की मांग की ।
*₹ 30833.98 लाख से बनेगा पनकी धाम के ऊपर एक और समानांतर ओवर ब्रिज*-
(1)-पहला पत्र विषय- जपनद कानपुर में उ०म०प्र० के कानपुर-टुण्डला रेल सेक्शन के कि०मी०-1029/35-103 0/01 के सम्पार सं०-82सी, कालपी रोड-पनकी पडाव से गंगागंज-कल्यानपुर. पनकी यार्ड के निकट रेल ऊपरिगामी सेतु निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में किये आग्रह पर वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
विधायक जी ने पत्र में बताया कि, कानपुर नगर स्थित पनकी पड़ाव पर एक रेलवे फाटक है जिसके एक ओर स्टील एथाॅर्टि आॅफ इण्डिया और दूसरी ओर पनकी तापीय विद्युत गृह पनकी, स्थित है और पास में ही लाखों की घनी आबादी वाला रिहायसी क्षेत्र भी है। जिसके बीच में आने वाले उक्त रेलवे क्रासिंग पर ट्रेनों के आवगमन के कारण घण्टों फाटक बन्द रहता है। जिससे यातायात सदैव बाधित होता है और सदैव ही भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है और उस जाम में छोटे/बड़े वाहन, और एम्बुलेंसे, स्कूली बसें ऐसे ही कई वाहन फस जाते है। जिसके दृष्टिगत कई बार, भीषण जाम, में फसी, एम्बुलेंस में बैठे मरीज की दर्दनाक मृत्यु भी हो जाती है। जो कि, पीड़ित परिवार और हम सभी के लिये अत्यन्त दुखदायी होता है।
विधायक जी ने कहा कि, चूँकि यह मार्ग कानपुर महानगर से दिल्ली जाने एवं आने के लिये एक मुख्य मार्ग भी है और यह मार्ग जी.टी. रोड को दिल्ली हाबड़ा बाई पास से भी जोड़ता है। जहाँ से नितदिन लाखों छोटे-बड़े वाहनों आदि का गुजरना होता है। जिसके दृष्टिगत उक्त स्थल पर सेतु का निर्माण जनहित में कराया जाना अतिआवश्यक है। जिससे कानपुर महानगर की लाखों की जनता लाभान्वित होगी और इस ऊपरगामी सेतु के निर्माण से कानपुर वासियों को एक नई सौगात प्राप्त होगी।
विधायक जी ने कहा कि, उक्त कार्य के आगणन की लागत रु० 30833.98 लाख का नाबार्ड योजनान्तर्गत ‘‘ प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लो०नि०वि० लखनऊ ’’ अनुमोदनोपरान्त प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु शासन में प्रेषित किया गया है। जिसकी छायाप्रति संलग्न हैं।
(2)- दूसरा पत्र विषयः-जनपद कानपुर नगर में कालपी रोड पर पनकी धाम रेलवे स्टेशन के निकट निर्मित रेल उपरिगामी सेतु के समानान्तर दूसरे रेल उपरिगामी सेतु निर्माण की वित्तीय स्वीकृति कराये जाने के सम्बन्ध में ।
विधायक जी ने बताया कि, मेरी विधानसभा क्षेत्र ‘गोविन्द नगर’ के अन्तर्गत जनपद कानपुर नगर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों से दक्षिणी तथा उत्तर भारत के महत्वपूर्ण नगरों तक आवागमन हेतु राजमार्ग संख्या 19 तक सम्पर्क हेतु कालपी रोड के मध्य में हावड़ा दिल्ली रेल खण्ड सेक्शन में पनकीधाम रेलवे स्टेशन के निकट रेल उपरिगामी सेतु के समानान्तर बढ़ते हुये वाहनों के दबाव के दृष्टिगत दूसरे रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण की अत्यन्त आवश्यकता है। वर्तमान में यातायात घनत्व अधिक होने के कारण प्रस्तावित स्थल पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण किया जाना अति अवश्यक है। उक्त रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण हो जाने से कानपुर नगर में कालपी मार्ग एवं एन0एच0-27 द्वारा जनपद प्रयागराज, इटावा, आगरा एक्सप्रेसवे एवं बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर आने/जाने वाले वाहनों को सुगमता होगी।
मा. विधायक जी ने दोनो परियोजनाओं हेतु, मा. मंत्री जी से आग्रह किया कि, कृपया कालपी रोड पर पनकी धाम रेलवे स्टेशन के निकट, निर्मित रेल उपरिगामी सेतु, के समानान्तर दूसरे रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण की एवं दिल्ली हाबड़ा रेलवे अतिव्यस्त मुख्य मार्ग स्थित पनकी पड़ाव, कानपुर क्रासिंग पर ऊपरगामी सेतु, निर्माण जनहित में कराये जाने हेतु, वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें।
विधायक जी ने मण्डल रेल प्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज से भी, टेलीफोन से वार्ता करके, उनको भी,आगणन के साथ,एक पत्र भी प्रेषित किया। और कहा कि, रेलवे के पार्ट को पूर्ण करने हेतु,आप अपनी ,वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान करें।उसके लिए,मैंने सेतु निगम उत्तर प्रदेश के द्वारा,आपको आगणन भिजवा दिया है।उक्त पर उन्होंने भी विधायक जी को जल्द स्वीकृति प्रदान करने हेतु अशाश्वत किया।
तथा मा.सुरेश खन्ना जी,मा. मंत्री जी ने, मा. विधायक जी को,सकारात्मक आश्वत किया।
-विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
30.01.2025