*दिनांक 30-01-2025*

*समाजवादी पार्टी की पीडीए मिशन टीम का श्रमिकों से संपर्क अभियान। श्रम विभाग की वेबसाइट 2 साल से बंद होने के कारण सभी सरकारी योजनाओं का लाभ श्रमिकों को ना मिल रहा है “श्रमिक लड़कियों को शादी का अनुदान तक नहीं” डॉ आंबेडकर के आदर्शों को लेकर नवीन मार्केट में पीडीए पर्चा का सघन वितरण, शैलेंद्र यादव मिंटू का पीडीए संपर्क के साथ सादगी से जन्मदिन पर समता सहजता का संदेश दिया।*

*- हाजी फ़ज़ल महमूद*

 

कानपुर शुक्रवार- समाजवादी पार्टी महानगर के कार्यकर्ता तथा पीडीए कि थिंक थैंक तथा डॉ भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों एवं सामाजिक व्यवस्था में समाजवादी नीति को लेकर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फ़ज़ल महमूद के नेतृत्व में नमक फैक्ट्री चौराहा तथा नवीन मार्केट परेड में पीडीए मिशन को लेकर डॉक्टर अंबेडकर की नीति निर्देश तथा सिद्धांतों पर चर्चा का वितरण कर गहन संपर्क किया।

 

अध्यक्ष हाजी फ़ज़ल महमूद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि श्रम विभाग की वेबसाइट 2 साल से बंद है सभी सरकारी योजनाओं का लाभ श्रमिकों को नहीं मिल रहा है श्रमिक लड़कियों की शादी का अनुदान तक की सुविधा नहीं मिल रही है जिसके कारण भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर पैदा कर दिया है और श्रमिकों को गुमराह कर रहे हैं।

 

अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने अपनी पीडीए थिंक थैंक टीम तथा कार्यकर्ताओं को लेकर डॉ अंबेडकर जी के आदर्शों एवं नीतियों को लेकर नवीन मार्केट में पर्चा वितरण किया और पीडीए को मजबूत कर परिवर्तन की लड़ाई में सहयोग सौहार्द के संदेश के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

 

अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने आज सपा उपाध्यक्ष एवं पीडीए प्रभारी शैलेंद्र यादव मिंटू का जन्मदिन सादगी के साथ पीडीए पर्चा बांट कर मनाया।

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,आनंद शुक्ला,रजत मिश्रा,अरमान खान,अर्पित त्रिवेदी,दीपक खोटे,शादाब आलम,अरविंद पाल राजू,राजू पहलवान अंसारी,संजय निषाद,मनोज चौरसिया,हेमंत गुप्ता,मुस्तफा फारुकी,पंकज कुमार,रामू वर्मा,अंकित यादव,जस्वेंद्र प्रताप निषाद,रामजी सविता,गौरव बक्सरिया,नियाज उस्मानी,अकील अहमद,चंदन बादशाह,उमाकांत यादव,नजमी आदि लोग मौजूद रहे। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *