कानपुर नगर
कुंभ स्नान कर प्रयागराज से लौट रहे परिवार पर टूटा कहर, महाराजपुर में अर्टिगा कार पलटी, एक महिला की मौत दो गंभीर घायल
कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रिका ढाबे के पास प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहा एक परिवार दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया । इस हादसे में एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हुए है जिन्हें पुलिस ने सरसौल सामुदायिक केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रयागराज हाइवे पर महोली मोड़ के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार अर्टिका कार गुलाटी खा कर पलट गई । राजस्थान निवासी घायल कार चालक कृष्ण कुमार के बयान अनुसार उसे नींद की झपकी आ गई थी जिस कारण तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित हो कर पलट गई । इस दुर्घटना में 14 वर्षीय तनुप्रिया शर्मा, 40 वर्षीय शकुन राठौर, गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को पहले तत्परता से सरसौल स्थित सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने आशा राठौर को मृत घोषित कर दिया। तनुप्रिया और शकुन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे में अर्टिका कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। महाराजपुर पुरवामीर चौकी अंतर्गत हुई इस दुर्घटना में पुलिस मामले की जांच कर रही है।