*भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल*

कानपुर 31 जनवरी

आज संसद में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के अभिभाषण के बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी द्वारा उन्हें “बेचारी महिला” और “पुअर लेडी” कहकर संबोधित किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और अपमानजनक है। यह बयान न केवल देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान है, बल्कि भारत के संविधान, लोकतंत्र और समस्त दलित, पिछड़े एवं आदिवासी समाज के प्रति कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।

महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी एक सशक्त महिला हैं, जिन्होंने संघर्षों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत, निष्ठा और सेवा भाव से देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को गौरवान्वित किया है। उनका राष्ट्रपति पद पर आसीन होना करोड़ों गरीब, वंचित और समाज के पिछड़े वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत है।

कांग्रेस पार्टी एवं उसके नेताओं की मानसिकता हमेशा से ही दलितों, आदिवासियों और पिछड़े समाज को कमजोर दिखाने की रही है। सोनिया गांधी का यह बयान इसी मानसिकता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। भारतीय जनता पार्टी इस बयान की घोर निंदा करती है और कांग्रेस पार्टी से इसकी सार्वजनिक माफी की मांग करती है।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री *प्रकाश पाल* ने कहा कि भारतीय समाज ऐसे अपमानजनक बयानों को कभी स्वीकार नहीं करेगा और आने वाले समय में कांग्रेस को इस अहंकारपूर्ण मानसिकता की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। देश की जनता कांग्रेस को इसके लिए उचित जवाब देगी और सोनिया गांधी को उनके असंवेदनशील बयान के लिए सबक सिखाएगी।

संपूर्ण समाज महामहिम राष्ट्रपति जी के सम्मान में एकजुट हैं और उनके नेतृत्व में देश को आगे बढ़ते देखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा समाज के हर वर्ग को समान अवसर, सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहेगी ।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने कहा कि परिवार की विरासत देश को समझने वालों को जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *