#कानपुर नगर
*रविदास जयंती को लेकर हुई बैठक, आयोजन समिति की मांगों को समय रहते पूरा कराएगा प्रशाशन*
कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में आज रविदास जयंती आयोजन समिति और प्रशाशन के बीच एक बैठक का आयोजन हुआ । इस बैठक में प्रशाशन की तरफ से मौजूद एडीएम सिटी, एडिशनल सीपी, आईजी कानपुर, और एसीपी कोतवाली ने आयोजन समिति अध्यक्ष राधे श्याम भारती को आश्वासन दिलाया कि आगामी 12 फरवरी को होने वाली रविदास जयंती से पहले उनकी मांगों को पूरा करवाया जाएगा ।
आयोजन समिति अध्यक्ष राधे श्याम भारती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, इस अवसर पर उनके जीवन चरित्र पर आधारित अनेकों दार्शनिक झांकियां और शोभायात्रा भी निकली जाती है । लेकिन कानपुर में संत रविदास जयंती के शोभायात्रा यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर बिजली के तार लटकते हुए पाए गए है, कुछ स्थानों पर सड़क की स्थिति खराब है इसके चलते झांकियों के गिरने या टूटने की संभावना हो सकती है । इसके साथ ही नानाराव पार्क में भी इस उपलक्ष्य पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसके लिए प्रशाशन की तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग करी गई है । इन्हीं मांगों के चलते आज प्रशाशन के साथ बैठक करी गई थी और प्रशाशन ने आयोजन समिति का पूरा सहयोग करने की सहमति जताई है । इसके साथ ही आयोजन समिति ने प्रशाशन को यह विश्वास भी दिलाया है कि शोभायात्रा मार्ग का रूट परंपरागत ही रहेगा उसे बदला नहीं जाएगा जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न फैले और प्रशाशन शोभायात्रा मार्ग के साथ साथ कार्यक्रम स्थलों पर साफ सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था का ख्याल रखेगा