*बजट पर प्रतिक्रिया*

स्वास्थ्य,शिक्षा,नौजवानों को रोजगार एवं नौकरी के अवसर, आंगनवाड़ी,किसानों एवं महिलाओं तथा मछुआरों एवं अंतिम व्यक्ति(गरीबों) के सहायतार्थ तथा मध्यवर्गीय को भारी राहत,इनकम टैक्स का नया स्लैब,कौशल विकास एवं हेवी इंडस्ट्री तथा माइक्रो इंडस्ट्री एमएसएमई एवं मेक इन इंडिया और ऊर्जा आपूर्ति, निर्यात बढ़ाने और नवाचार एवं अनुसंधान तथा पर्यटन,आस्था के केन्द्रों के डेवलपमेंट एवं महिला उद्यमी एवं कैंसर मरीजों के लिए केंद्र, कमजोर समूह को सहायता बढ़ाने, मेडिकल छात्रों की सीटों को बढ़ाना, शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों की आय को बढ़ाने, जल जीवन मिशन एवं लेदर स्कीम एवं राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर सहित,प्रत्येक वर्ग एवं क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ ही,विकसित भारत की ओर,तेजी से बढ़ाए जाने वाले कदम का,यह आजाद भारत का ऐतिहासिक बजट है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *