दिव्यांग प्रमाण पत्र न बनने पर कैम्प में कुर्सी डाल कर बैठ गये डी एम , तुरन्त जारी करवाया प्रमाण पत्र

 

जिलाधिकारी ने दिव्यांगों को बंटवाया लंच कराया चाय नाश्ता, दिव्यांगों ने जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया

 

 

 

कानपुर। जिलाधिकारी दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील नजर आ रहे हैं। आज तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने दिव्यांगों का प्रमाण पत्र तुरन्त जारी न होने पर सी एम ओ व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पर नाराज हो गए दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी होने के बाद ही उठे । डी एम ने दिव्यांगों को चाय नाश्ता व लंच कराया। दिव्यांगजनों ने जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया। जब से कानपुर नगर में आए हैं तब से दिव्यांगों के प्रति विशेष उदारता दिखाते हुए उनकी संपूर्ण समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास खण्डों में व तहसील दिवस में कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। आज पहला अवसर है जब दिव्यांग जनों के आय प्रमाण पत्र दिव्यांग प्रमाण पत्र पेंशन की समस्या कृतिम अंग उपकरण व अन्य सभी समस्याओं का समाधान तहसील दिवस में हुआ है।राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आय प्रमाण पत्र के लिए महीनों तहसील के चक्कर काटने पड़ते थे। आज तहसील दिवस में आधे घंटे के अंदर ही आय प्रमाण पत्र बनाकर मिल गया है। इसी प्रकार दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए भी कहीं भटकना नहीं पड़ा तहसील दिवस में ही ऑनलाइन आवेदन हुआ और यहीं पर डॉक्टरों ने दिव्यांग प्रमाण पत्र आसानी से बना दिया। जिलाधिकारी महोदय की इस पहल से दिव्यांग जनों को अति विशिष्ट लाभ हो रहा है दिव्यांगजनों को आब कहीं दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।घाटमपुर पतरा विधनू भीतरगांव कल्याणपुर में 4 तारीख से निरंतर प्रतिदिन कैंप का आयोजन हो रहा है इसके पहले ककवन बिल्हौर सरसौल चौबेपुर शिवराजपुर में कैंप लग चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *