दिनांक 01 फरवरी 2025
*डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संदेश को लेकर सपा की पीडीए टीम निर्माण कारीगरो के द्वार*
*मौरंग गिट्टी के मूल्य में गिरावट के बाद निर्माण कारीगरो में बेरोजगारी बढ़ रही*
बिजली के निजीकरण से पीडीए के एक परिवार को बिजली का एक बल्ब भी दुर्लभ हो जाएगा
*बिजली के निजीकरण से 25 फीसदी बिजली महंगी हो जाएगी पीडीए का प्रत्येक परिवार निजीकरण के विरोध में धरना देकर विरोध करेगा
हाजी फजल महमूद
कानपुर शनिवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारियों.एवं पीडीए मिशन तथा अधिवक्ताओं ने वार्ड 4 ग्वालटोली अहिराना में शाम 4:00 बजे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के संदेश को लेकर पीडीए बैठक व पर्चा का वितरण किया सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में पीडीए बैठक पर्चा वितरण एवं गहन जनसंपर्क तथा चिंतन कर उनके विचारों को भी साझा किया गया सब ने बिजली के निजीकरण का विरोध किया और इससे बिजली 25 फीसदी महंगी हो जाएगी पीडीए के परिवार को एक बल्ब जलाना दुर्लभ हो जाएगा निजीकरण से बड़े घराने मालामाल होंगे और पीडीए को बिजली नहीं मिल पाएगी इसलिए निजीकरण के विरोध में धरना किया जाएगा
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मौरंग तथा गिट्टी निर्माण सामग्री के मूल्य में गिरावट आई है मौरंग 3700 सैकड़ा फिट गिट्टी 3900 सैकड़ा फीट तथा सीमेंट के मूल्य में भी कमी है सरिया के मूल्यो में उतार चढ़ाव है उसके बावजूद निर्माण क्षेत्र में गिरावट आई है और क्षेत्र के कारीगर बेरोजगारी के शिकार है और उनको काम नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति भयावह हो रही है जिस पर सरकार की उदासीनता झलक रही है
पी.डी.ए बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,विधायक नसीम सोलंकी,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,वरुण जयसवाल,अरविंद यादव,अल्तमस सिद्दीकी,प्रांजुल यादव,अंशु यादव,इशरत अली,इम्तियाज मदनी,संजय अधिकारी,सौरभ सिंह आदि लोग मौजूद रहे। ।