कानपुर नगर । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री साई सेवा संस्थान द्वारा अपना 25वाँ वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जायगा। सप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 3 फरवरी से आरम्भ होकर 10 फरवरी को विशाल भण्डारे के साथ समाप्त होगा। 3 फरवरी को प्रातः 10 बजे साई मन्दिर प्रांगण से विशाल कलश यात्रा व श्री खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा का उद्गम होगा जो सम्पूर्ण क्षेत्र व मंदिरों का भ्रमण करेगी । 18 फरवरी को प्रातः 8 बजे से सामूहिक यज्ञोपवित का कार्यक्रम सम्पन्न होगा जिसमें लगभग 75 बटुको को यज्ञोपवित की दीक्षा दी जायेगी। इसके साथ ही पं. दीपक कृष्ण जी महाराज द्वारा भागवत सप्ताह का परायण भी होगा। सभी नगर वासियों के कल्पार्थ माँ पीताम्बरा महायज्ञ का भी आयोजन होगा। 10 फरवरी को मध्यान्ह 12 बजे महायज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न होने के बाद विशाल भण्डारा का आयोजन होगा जो रात्रि तक चलेगा।
इन सभी कार्यक्रमों में आप सब परिवारसहित समस्त नगर वासियो का आमंत्रण है। इस सप्ताहिक आयोजन में सहभागिता कर जीवन कृतार्थ करो
प्रमुख उपस्थितनिवर्तमान पार्षद महेन्द्र नाथ शुक्ला दद्दा, राजेन्द्र नाथ शुक्ला, आचार्य श्री कृपा शंकर शुक्ला, आचार्य गंगा शरण दीक्षित, आचार्य विनोद अग्निहोत्री, रंजीत भदौरिया, श्रीश शुक्ला, अमित तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे