*कानपुर ब्रेकिंग…*

*थाना कोतवाली, चौकी सरसैया घाट की घटना,*

 

*सरसैया घाट में समाजवादी पार्टी का सुमित उर्फ गोल्डी ने भाजपा के बूथ सचिव की बहु को किया गंदे मैसेज व दोस्ती करने का बना रहा था दबाव, पीड़िता ने बताया कुछ दिनों पहले मुझे अकेला पाकर गंदी नियत से कमरे में आ गया था,*

 

*सुमित उर्फ गोल्डी सरसैया घाट में अपने आपको करौली शंकर जी का आरतीकर्ता और अधिकारियों व नेताओं का बताता है करीबी,*

 

*पीड़ित महिला ने कहा कई दिनों से हमको निकलते बैठते घूरता व गंदे इशारे करता है,*

 

*पीड़िता ने कहा कुछ दिन पहले हमको अकेला पाकर कमरे में गंदी नियत से आ गया था पीड़िता ने किसी तरह किया था अपना बचाव,*

 

*गोल्डी ने पीड़ित महिला के जेठ भाजपा बूथ सचिव मनीष सैनी को फोन पर कहा अगर प्रार्थना पत्र दिया तो बाद में पछतावा करने की दी धमकी,*

 

*पीड़िता ने कोतवाली थाने में दिया प्रार्थना पत्र, पीड़िता ने कहा मेरी व मेरे परिवार को जान का खतरा,*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *