*श्री आनंदेश्वरमहादेव मठ मंदिर के जीर्णोद्धार उद्देश्य हेतु कुंभ नगरी प्रयागराज में विशाल रूद्र चंडी यज्ञ संपन्न हो रहा है*

 

श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा के द्वारा माघ मेला संगम प्रयागराज में श्री आनंदेश्वर महादेव मठ मंदिर कानपुर के जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो इस कामना एवं विश्व कल्याण विश्व कल्याणार्थ मंगल कामना के साथ श्री रूद्र चंडी महायज्ञ के सप्तम दिवस आज 2 फरवरी को समस्त देवताओं पंचांग पीठ ,वास्तु मंडल पीठ,महाकाली महालक्ष्मी महा सरस्वती के साथ योगिनी पीठ, क्षेत्रपाल पीठ नवग्रह मंडल की अर्चना के साथ सर्वतोभद्र मंडल की अर्चना तथा शिव शक्ति का राजोपचार से पूजन संपन्न किया गया पंच कुंडीय श्री रूद्र चंडी महायज्ञ के अंतर्गत आज श्री आनंदेश्वर महादेव मठ मंदिर परमट कानपुर के प्रमुख महंत, जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक एवं महामंत्री परम पूज्य संत श्री श्रीमहंत हरि गिरि जी महाराज सहित जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य संत श्री प्रेम गिरि जी महाराज,अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य संत श्री उमाशंकर भारतीजी , महामंत्री श्रीमहंत केदारपुरी जी महाराज प्रवक्ता एवं श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर के महंत पूज्य श्री नारायण गिरीजी महाराज कानपुर के पूज्य संत श्री अरुण पुरी महाराज जी ,श्री मुन्नीलाल पांडेयजी सहित सैकड़ों संत जनों, भक्तों, एवं गणमान्य जनों ने यज्ञ में आहुति प्रदान करते हुए यज्ञ मंडप की परिक्रमा की । कानपुर के मध्य प्रतिष्ठित विद्वान आचार्य श्री प्रमोद तिवारी, एवं आचार्य डा0 कुमार गौरव शुक्लजी तथा आचार्य रत्नेश दीक्षित के कुशल नेतृत्व में 27ब्राम्हणों द्वारा यह अद्वितीय अनुष्ठान अखाड़े के पूज्य संतों द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है इस यज्ञ में आनंदेश्वर मंदिर के महंत श्री वशिष्ठ गिरि जी महाराज,श्री अरुण भारती जी महाराज, श्री विवेक पुरीजी महाराज, श्री अत्रिवन जी महाराज, सहित अजय पुजारी जी,अमन, आदी, शशांक यज्ञ सम्पन्न कराने में विशेष महत्व पूर्ण भूमिका निभा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *