ईदगाह कॉलोनी वार्ड 15 मे पीडीए पंचायत

 

बढ़ती महंगाई से जनता पर बोझ बढ़ रहा है : आसिफ कादरी

 

 

 

कानपुर समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष हाजी फ़ज़ल महमूद ने पीडीए मिशन और डॉ भीमराव अंबेडकर की नीतियों को लेकर वार्ड 15 ईदगाह कॉलोनी में पीड़ीए पंचायत की अध्यक्षता की।सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक आसिफ कादरी के नेतृत्व में पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने कहा कि बेरोजगारी महंगाई पर सरकार जनता के साथ आंखमिचौली खेल रही है क्योंकि अर्ध सरकारी, केंद्रीय या प्रांतीय सरकारों के अधीनस्थ लाखों स्थान नौकरियों के रिक्त पड़े हैं लेकिन बहुराष्ट्रीय कंपनियों से आध्यात्मिक संबंधों के कारण भर्ती नही हो रही है जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है सपा अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने संबोधन में कहा कि महंगाई ने अपनी पूरी क्षमता से जनता के परिवारों का बजट बिगाड़ दिया है दाल आटा तेल की महंगाई से परिवारों का बजट फेल हो गया है लेकिन सरकार जनता के साथ अनदेखी करके दूसरी ओर डूबी हुई है। कार्यक्रम दौरान मुख्य अतिथि सीसामऊ विधानसभा विधायक नसीम सोलंकी उपस्थित हुई।

अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन के साथ मौसम का मिजाज बदल गया है जिसके कारण गेहूं का उत्पादन घटेगा लेकिन सरकार ने गोदामों से गेहूं बाजार में ना निकला तो बाजार में गेहूं महंगा और महंगा हो जाएगा।

पी.डी.ए पंचायत कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,विधायक नसीम सोलंकी,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,सरताज अनवर,आनंद शुक्ल,रजत मिश्रा,फखरे आलम आंसारी, विनय गुप्ता,उदय द्विवेदी,अरशद दद्दा,दीपक खोटे,शादाब आलम,अनूप यादव,सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष आसिफ कादरी, वरुण जयसवाल, आकाश यादव, मोहम्मद अरशद दद्दा, सैफ़ वारसी, मोहम्मद इमरान, आरिफ़ राजू, इकरार, इकबाल खान,अहमद,तासिब, तौफीक शीबू, साकिब मिस्बाह,इस्तियाक, राहुल अंबेडकर, रमेश कुरील, प्रकाश सोनकर, रोहित बाल्मीकि, जितेन्द्र कुमार, हरजीत, शानू ख़ान, गुड्डू,भोला, राजेश कठेरिया,मालू गुप्ता श्याम सिंह यादव,शिव कुमार वाल्मिक,अमित यादव,सौरभ सिंह,साकिब मिस्बाह,अल्तमस सिद्दीकी,संतोष यादव,आकाश निगम,राजेश कठेरिया,मुकेश गुप्ता,गगनदीप सिंह, विकास वर्मा,ओम प्रकाश चौटाला,अरविंद यादव,अभिषेक रावत आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *