ट्रैफिक पुलिस लाइन में लगी भीषण आग,मच गया हड़कंप
सूचना को अमल में लाते मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर दमकल गाडियां घटना स्थल पर पहुचीं।आग ट्रैफिक पुलिस लाइन के द्वितीय तल पर आवास संख्या T1 -95 में लगी थी।आवास कांस्टेबल हिना प्रवीन का बताया जा रहा है।फायर कर्मियों ने कड़ी मेहनत व सूझ बूझ से आग पर काबू पाया गया।आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है।कोई जनहानि की सूचना नही है।विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्यवाही व जांबाजी की खुले दिल से तारीफ की।