कानपुर
किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हमीरपुर रोड गौशाला चौराहे के पास दिनदहाड़े की लूट की घटना को अंजाम दिया गया।लूट की सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में लगे कैमरे में हुई थी कैद जिसकी सूचना 112 पर की गई थी मौके पर किदवई नगर चौकी इंचार्ज भी आए थे।सीसीटीवी फुटेज में लड़के की फोटो तक भी आई थी चौकी इंचार्ज ने सहारा दिया कि आप परेशान मत होइए मैं उसको एक-दो दिन में पकड़ कर आपको फोन करता हूं।हमीरपुर रोड पर लूट घटना इतनी बड़ी लापरवाही कानपुर पुलिस की हैं।