03 फरवरी 2025

 

*अयोध्या में दलित की हत्या के विरोध में*

 

*सपा महानगर अध्यक्ष फजल महमूद के नेतृत्व मे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड व लोहिया वाहिनी के अध्यक्षो ने ए सी एम चतुर्थ श्री रामअनुज जी को ज्ञापन सौपकर फास्ट ट्रैक मे मुकद‌मा चला कर दोषियों को तीन माह में सजा दी जाने की मांग की*

*सासंद अवधेश प्रसाद के आंसू देखकर पूरे प्रदेश का पी.डी.ए द्रवित*

 

कानपुर

सोमवार

 

अयोध्या में दलित की हत्या के विरोध में सपा महानगर अध्यक्ष फजल महमूद के नेतृत्व मे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड व लोहिया वाहिनी के अध्यक्षो के साथ आज दिन में 2:00 बजे कानपुर कलैट्‌ट कम्पाउन्ड में ए सी एम चतुर्थ श्री राम अनुज को एक ज्ञापन देकर गिरफ्तार दोषियों का मुकद्दमा फास्ट ट्रैक में चलाकर सजा दी जाये तथा पीड़ित परिवार की दो करोड की आर्थिक सहायता दी जाये। अन्यथा बाध्य होकर सपा आदोलन आरम्भ करेगी। क्योकि सांसद अवधेश प्रसाद के पत्रकार वार्ता मे आंसू देखकर पूरा पी डी ए मिशन द्रवित है।

अध्यक्ष फजल महमूद ने सम्बोधन में कहा कि पिछले दिनों दर्जनों दलितों की हत्यओ से पीडीए मिशन स्तब्ध है वैसे ही जनता अपनी रोजी रोटी से परेशान है उल्टा अपराधियो पर महानगर प्रदेश सरकार का नियंत्रण न होने से अपराधो मे इजाफा होने से जनता मे भय का माहौल बढ रहा है।।

 

ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,दीपक खोटे,शादाब आलम,अनूप यादव,नवीन जय,सत्यनारायण गहरवार,अरशद दद्दा,चंदन कोरी,हरभजन यादव,राजेंद्र कोरी,उमा कठेरिया,अमर बहादुर,मुस्तफा फारुकी,शाहजेब सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *