कानपुर
कानपुर कमिश्नर के चलाए जा रहे अभियान मिशन त्रिनेत्र का हुआ असर,
दिनांक 3/2/ 2025, लगभग सुबह 11:00 बजे चौकी गिलीस बाजार के क्षेत्र मे एक सूचना मिलती है कि एक 18 वर्ष युवती जिसका नाम शायनती सिंघा पुत्री शीतल सिंघा है, जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष, बताई जा रही है, जो की सुबह लगभग 11:00 बजे से अपने घर से कहीं चली गई थी, सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश पांडे के नेतृत्व में चौकी गिलास बाजार अजीत चौधरी, उक्त सूचना मैं फोर्स के द्वारा लगभग 3 घंटे के अंदर त्रिनेत्र ऐप के माध्यम से युक्ति को संगम लाल तिराहा के पास से प्राप्त कर के शायनती सिंघा को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
जिसमें मिशन त्रिनेत्र के माध्यम से बरामद करने वाली टीम में चौकी गिलास बाजार SI अजीत चौधरी, SI महेश, हेड कांस्टेबल गौरव कुमार, शामिल रहे।