कानपुर ब्रेकिंग
थाना कोतवाली पुलिस का सराहनीय कार्य।
महज चार घंटे में बच्चा चोरी के मामले का किया ख़ुलासा।
डाकखाने आई महिला की महज़ एक माह की बच्ची को शातिर महिला लेकर हुई फरार।
महिला की सूचना पर इंस्पेक्टर कोतवाली जगदीश पाण्डेय ने तत्काल चार टीम बना शुरू कराई बच्ची की तलाश।
ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से शातिर महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने चमनगंज क्षेत्र से बच्ची को किया सकुशल बरामद।
बच्ची की महज चार घंटे में सकुशल बरामदगी से खुश परिजनों ने कोतवाली पुलिस को बोला धन्यवाद।
बच्ची की सकुशल बरामदगी में इंस्टेक्टर कोतवाली जगदीश पाण्डेय,एस एस आई पवन कुमार और एकता चौकी प्रभारी नितिन कुमार की रही अहम् भूमिका।