नगर आयुक्त से कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारीयो के प्रतिनिधि मंडल के भेट के बाद पुनः बाजारों में नगर निगम अधिकारी/कर्मचारी आयेंगे।और
क्षेत्र का पुन निरीक्षण करने के साथ ही एवं भ्रांतियां को दूर करने का प्रयास करेंगे।सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत कानपुर नगर के घंटाघर चौराहे से हालसी रोड, बादशाह नाका, मूलगंज होते हुए ग्रीन पार्क तक किए जा रहे रोड के सुंदरीकरण एवं चौड़ीकरण के संबंध में कानपुर उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल *प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा जी के मार्गदर्शन और जिला चेयरमैन श्री मणिकांत जैन एवं जिलाध्यक्ष सुनील बजाज जी नेतृत्व में नगर आयुक्त महोदय से मिला था, साथ ही यह भी अवगत कराया था इससे किसी भी व्यापारी के व्यावसायिक स्थल का नुकसान ना हो, कार्य के प्रारंभ होते ही व्यापारियों में लगातार भ्रम की स्थिति बनी हुई है क्योंकि नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा कई दुकानों और तहखानों में घुसकर निशान लगा दिए गए, जिनका स्पष्टीकरण व्यापारियों के बीच किया जाना अत्यंत आवश्यक है!
नगर आयुक्त जी के निर्देश पर बुधवार 5 फरवरी को नगर निगम के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पुनः व्यापारियों के बीच आकर निरीक्षण करेंगे और सारी भ्रांतियां को दूर करने का भी प्रयास करेंगे ऐसा आश्वासन मिला है!व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित न हो और विकास कार्य भी चलता रहे ऐसी योजना बने यही व्यापार मंडल का निवेदन है और कानपुर उद्योग व्यापार मंडल इसके लिए प्रयासरत है!