कानपुर
चेतना चौराहे से पुलिस कमिश्नर गेट तक रोज लगने वाले जाम को समाप्त कराने हेतु पुलिस कमिश्नर को पत्र दे वार्ता की जाएगी।
कानूनी मामलों के वकीलों की संस्था, लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पंडित रवीन्द्र शर्मा द्वारा जारी की गई सूचना में बताया गया है कि, चेतना चौराहे से लेकर पुलिस कमिश्नर गेट तक, हर रोज लगने वाले जाम की समस्या को लेकर एक पत्र पुलिस कमिश्नर को भेजा जाएगा। इसके साथ ही इस मुद्दे पर वार्ता का आयोजन किया जाएगा। इस वार्ता में समस्या का समाधान तलाशने और ट्रैफिक की सुगमता बढ़ाने के लिए कदम उठाने पर चर्चा की जाएगी।
पंडित रवीन्द्र शर्मा ने सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, ताकि शहर के ट्रैफिक को बेहतर बनाया जा सके और नागरिकों की समस्या का समाधान हो सके।