श्री शनि साई मंदिर गांधी नगर गणेश पार्क के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा वाचक श्री दीपक कृष्ण जी महाराज द्वारा शुकदेव जन्म, नारद चरित्र व शिव पार्वती विवाहोत्सव की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि आजकल लोग पुण्य प्राप्त करने के लिए कर्म करते हैं जबकि किसी भी फल की कामना करें हुए सबको अच्छे कर्म करने चाहिए भगवान कर्म के अनुसार स्वयं ही फल देते हैं
कथा व्यास जी ने बताया कि भगवान की कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। राजा परीक्षित के कारण भागवत कथा पृथ्वी के लोगों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज द्वारा बनाए गए नियम गलत हो सकते हैं किंतु भगवान के नियम ना तो गलत हो सकते हैं और नहीं बदले जा सकते हैं। कथा में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद महेंद्र नाथ शुक्ल, राजेंद्र नाथ शुक्ला ,श्रीश शुक्ला, गंगा शरण दीक्षित रंजीत भदोरिया अमित तिवारी कुणाल तिवारी आदि प्रमुख रूप से रहे
श्रीश शुक्ला
मीडिया प्रमुख
8953679092