ट्रांसगंगा सिटी पुल निर्माण की फिर जगी आस
ट्रांसगंगा सिटी के पुल निर्माण की एक बार फिर आस जगी है। सेतु निगम के संशोधित बजट के प्रस्ताव को यूपीसीडा बोर्ड बैठक में रखने की तैयारी है। यूपीसीडा अधिकारियों का कहना है कि संशोधित बजट का प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति से स्वीकृति मिलने के बाद यूपीसीडा की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।पुल के लिए पिछले वर्ष यूपीसीडा ने 538 करोड़ रुपये का बजट दिया था, लेकिन प्रोजेक्ट लखनऊ सेतु निगम इकाई को ट्रांसफर होते ही फंस गया था। सेतु निगम की लखनऊ इकाई ने बजट में संशोधन कर 261 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मांगे थे। इंजीनियरों का कहना था कि पूर्व में जो बजट स्वीकृत हुआ था, वह पुराने एस्टीमेट पर मांगा गया था, जबकि संशोधित बजट पुल का अलाइनमेंट बदलने के बाद तैयार किया गया है। इस एस्टीमेट को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने आपत्ति दर्ज कराते हुए सुधार के लिए कहा था, लेकिन सेतु निगम ने संशोधन से इन्कार करते हुए दोबारा 799.79 करोड़ रुपये प्रस्ताव भेज दिया था। यूपीसीडा अधिकारी सेतु निगम के संशोधित बजट के प्रस्ताव पर विचार करके जिला स्तरीय समिति के पास भेजेंगे। वहां से स्वीकृति के बाद बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखने की तैयारी है। ट्रांसगंगा सिटी पुल बनने शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। लखनऊ तक का सफर आसान हो जाएगा। पहले सेतु निगम ने सरसैया घाट से पुल को जोड़कर बनाने का एस्टीमेट तैयार किया था, लेकिन तत्कालीन डीएम राकेश कुमार सिंह ने सीधे वीआइपी रोड पर वाहन आने पर जाम ज्यादा लगने की आशंका जता आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद धोबी घाट और रानीघाट पर वाईआकार का पुल बनाने का डिजाइन तैयार किया गया। रानीघाट से वाहनों के जाने के लिए व धोबी घाट की तरफ ट्रांसगंगा सिटी से आने वाले वाहनों के लिए वाई आकार के पुल का प्रस्ताव पास हुआ था। इसी को लखनऊ इकाई ने भी स्वीकृति दी है।538 करोड़ बजट पास होने के बाद डिजाइन बदल दी गई थी। प्राथमिक लागत बढ़कर 652 करोड़ रुपये हो गई थी, लेकिन प्रशासनिक कमेटी के सामने नए प्रस्ताव रखे गए तो बजट 726 करोड़ हो गया। इसे मंजूरी भी मिल गई थी। प्रोजेक्ट लखनऊ को सौंपा गया तो उसने 799.79 करोड़ का प्रस्ताव दिया।सेतु निगम से संशोधित बजट का प्रस्ताव मिला है। जिला स्तरीय समिति से स्वीकृति के बाद इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। ट्रांसगंगा सिटी पुल निर्माण के लिए सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। मयूर माहेश्वरी, मुख्यकार्यकारी अधिकारी, यूपीसीडा
ट्रांसगंगा सिटी पुल निर्माण का संशोधित बजट प्रस्ताव यूपीसीडा मुख्यालय को भेजा गया है। बजट की स्वीकृति के लिए उच्चाधिकारियों के स्तर से पत्राचार किया गया है। बजट मिलने पर पुल निर्माण का कार्य शुरू होगा।
पूजा श्रीवास्तव, परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम लखनऊ इकाई।