मदरसा सलामिया मुशताकुल उलूम में इजलास दस्तारबंदी का प्रोग्राम हुआ।

=====================================

 

कानपुर 05 फरवरी मदरसा सलामिया मुशताकुल उलूम घड़ी वाली मस्जिद चमनगंज में इजलास दस्तारबंदी का कार्यक्रम हुआ। मदरसे में तालीम हासिल करके कलाम-ए-पाक पूरा करने वाले बच्चों की दस्तारबंदी हुईं।

 

जलसे का आगाज हाफ़िज़ मोहम्मद शोएब ने कलामे पाक की तिलावत से किया तथा मुफ्ती मोहम्मद युनुस रज़ा क़ाज़ी ए शहर कानपुर ने जलसे की सदारत फरमाई। निजामत हाफ़िज़ व कारी कय्यूम उवैसी ने की।

 

हुज़ूर की शान में नात-मनकबत पेश की उलेमाओं ने नमाज़ की पाबंदी व मोबाईल के सही इस्तेमाल पर जोर दिया और रात को न जागने, अल्लाह का ज़िक्र करने की नसीहत करते हुए सभी से दीन के रास्ते पर चलने की अपील की। जलसे की सरपरस्ती मदरसे के मोहतमिम व हाफ़िज़ माज़ उवैशी सलामी ने की। मोहम्मद अमान, मोहम्मद अमान, मोहम्मद शाहनूर, मोहम्मद ताबिश, मोहम्मद इरशाद मोहम्मद अबू हमजा की दस्ताबंदी हुई।

दस्तारबंदी मे फहीम मुमताज, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद शादाब, अफजल कुरेशी, मोहम्मद नगामी, शाहनवाज अंसारी,आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *