दिनांक 5 फरवरी 2025

 

*डॉक्टर अंबेडकर जी के मौलिक अधिकारों पर मंथन*

 

*लक्ष्मीपुरवा,रायपुरवा व सुजातगंज में सपा पीडीए पंचायत में पर्चा वितरण में जन सैलाब उमडा़*

 

*सपा पीडीए मिशन का बढ़ता प्रभाव देकर भाजपा खींझ मिटा रही है*

 

*लोकसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के भाषण को महानगर की प्रबुद्ध जनमानस ने सराहा*

*हाजी फजल महमूद*

 

कानपुर बुधवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पीडीए पंचायत के आज दसवें दिन लक्ष्मी पूरवा व सुजातगंज में सपा महानगर द्वारा दिन में 3:00 बजे से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के मौलिक अधिकारों को लेकर मंथन हुआ और पीडीए मिशन का डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के समता मूलक समाज की संरचना पर पर्चा वितरण हुआ इस अवसर पर उमडते जन सैलाब में पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि पीडीए का बढ़ता हुआ प्रभाव देखकर भाजपा अपनी खीझ मिटा रही है क्योंकि उसने गरीबों तथा रोजगार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की नगर निगम बजट का 25 फ़ीसदी पैसा मलिन बस्तियों पर नहीं खर्च कर रही है और आज स्वरूप नगर घंटाघर में महिला काम्पलेक्स का निर्माण 4 साल से लगातार आश्वासन के बाद आरंभ नहीं किया गया है और चाचा नेहरू अस्पताल को बच्चों के लिए चालू किया जाए

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी सांसद का लोकसभा में दिए गए भाषण को महानगर के प्रबुद्ध जीवियो प्राचार्यो अधिवक्ताओं प्रोफेसरो तथा पीडीए पंचायत में व्यापक स्तर पर सराहा गया और सपा कार्यालय में आकर अधिकांश लोगों ने आकर बधाई दी।।

पी.डी.ए पंचायत मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,विधायक अमिताभ बाजपेई,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ,कुतुबुद्दीन मंसूरी,मो सारिया, अनूप यादव,अर्पित त्रिवेदी,मुमताज मंसूरी, वरुण जयसवाल,अरमान खान, मो शारिक,जानकी वर्मा,खुर्शीद आलम,सिनेश कुमार,मुस्तफा फारुकी,धीरेंद्र उमराव,एहसास बॉबी,युनुस बदरे,रामू कुशवाह,जीतू बाबा,इनायतुल्लाह अंसारी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *