कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट के स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय के सख्त आदेशों के चलते पुलिस क्षेत्र में गस्त कर रही हैं।
स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में रॉयलक्लिफ होटल के सामने पति द्वारा पत्नी का गला दबाकर बीच सड़क पर मारने पीटने पर राहगीरों द्वारा विरोध किया गया।पत्नी ने पति पर गला दबाकर मारपीट करने का आरोप लगाया
उक्त पति ने अपनी पत्नी के बीच सड़क पर थप्पड़ जड़ दिये।पति पत्नी के बीच एक छोटा बच्चा भी मौके पर दिखाई रोता दिखाई दिया।पत्नी द्वारा आरोप लगाते हुए प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया गया कि शादी के पांच वर्ष हुए जब से शादी हुई लगातार पति द्वारा उनके परिवार के लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा।पत्नी ने बीच सड़क पर राहगीरों से अपना दर्द बया किया।सूचना मिलते ही मौके पर चौकी प्रभारी कुलदीप बैंसला एवं महिला पुलिस पहुचीं।