कानपुर नगर
केडीए कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, बायोमेट्रिक अटेंडेंस और वेतन न मिलने से नाराज
कानपुर विकास प्राधिकरण में आज कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया । कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष नीरज दीक्षित ने बताया कि कर्मचारियों को आज की तारीख तक वेतन नहीं मिला है जबकि पहले हर माह की पहली तारीख तक वेतन आ जाता था, इसके साथ ही कर्मचारियों की बायोमीट्रिक अटेंडेंस आनन फानन में लागू करवाई गई है, जिसमें ढेरों विसंगतियां है । बायोमीट्रिक अटेंडेंस में हाथ के अंगूठे और चेहरे की पहचान दोनों से अटेंडेंस मार्क की जा रही है । अनेकों कर्मचारी ऐसे है कि जो दूर दराज के क्षेत्रों में कार्यरत है और पूरी निष्ठा से अपने कार्य में व्यस्त है । लेकिन बायोमीट्रिक अटेंडेंस लागू हो जाने के चलते वह सभी अनुपस्थित दर्शाए जा रहे है जिसके चलते उनकी तनख्वाह नहीं बन पा रही है । इसके चलते वह सभी असमंजस की स्थिति में है । आज कर्मचारी यूनियन इन्हीं सब मुद्दों पर केडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को उनके सामने रखेगा उनके रुख के बाद इसके आगे की रणनीति तैयार की जाएगी ।