आज दिनांक 06/02/2025 को 14:01 बजे मिनी कण्ट्रोल द्वारा सूचना मिली कि चमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत घड़ी वाली मस्जिद के पास मोहम्मद अली पार्क के सामने घर मे आग लगी हैँ जिस पर त्वरित कार्यवाही 02 MFE मय यूनिट व FSSO करनलगंज के सहित उक़्त घटना स्थल के लिए रवाना हुये व मौके पर पहुंच कर CFO महोदय के निर्देशन मे आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया व सहायता के लिए 01 MFE FS फजलगंज, 01 MFE मीरपुर मय FSSO व 1 MFE FS लाटूश रोड से उपस्थित रही
NOTE- कोई जनहानि नहीं हुयी