कानपुर ब्रेकिंग
थाना नवाबगंज अंतर्गत किसी मैगी प्वाइंट में कुछ लोग नशे की हालत में हुआ विवाद।
लेकिन थाना कोहना चौकी गंगा बैराज में घुस कर चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी कोहना से की अभद्रता।
चौकी कोहना प्रभारी गंगा बैराज ने बोला भी कि आपके साथ जो भी घटना घटित हुई है वो थाना नवाबगंज अंतर्गत हुई है।
लेकिन आप 112 no डायल करो लेकिन उक्त लोगो ने चौकी प्रभारी गंगा बैराज कोहना की एक नहीं सुनी और बराबर बतमीजी करते रहे ,और अपना मेडिकल भी नहीं कराया, और फर्जी दबाव बनाने की कोशिश की ।