श्री शनि सांई धाम मंदिर गणेश पार्क गांधी नगर पी रोड में चल रही श्रीमद्भागवत कथा और श्री पीताम्बर महायज्ञ का आज चतुर्थ दिवस सम्पन्न हुआ। प्रातः काल की बेला में यज्ञाचार्य पंडित कृपा शंकर शुक्ल जी एवं अन्य विद्वान गणों के द्वारा श्री पीताम्बरा महायज्ञ सम्पन्न कराया गया मध्यान्ह काल में प्रारंभ हुई श्री मद्भागवत कथा में वृन्दावन धाम से पधारे पंडित दीपक कृष्ण जी महाराज ने बताया कि मत्स्य अवतार की कथा हमें यह सिखाती है कि अगर आप कोई छोटा सा भी अच्छा कार्य करते हैं वो किसी न किसी रूप में आपको वापस अवश्य मिलता है जीवन में अगर संकल्प पक्का है तो सफलता एक दिन अवश्य मिलती है यह बात हमें गंगा अवतरण से सिद्ध होती है भगवान ने समाज को मर्यादा का पाठ पढ़ाने के लिए राम के रूप में अवतार लिया और हमें जीवन जीने की कला सिखाई भगवान कृष्ण का अवतार मथुरा में कंस के कारागार में हुआ और जन्मोत्सव गोकुल में बाबा नन्द के यहां मनाया गया इस अवसर पर बाल कृष्ण भगवान की झांकी का दर्शन करके भक्त आनन्द में मग्न होकर नृत्य करते नजर आए इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद श्री महेन्द्र नाथ शुक्ल, राजेंद्र शुक्ला, श्रीश शुक्ला,पं गंगा शरण दीक्षित, पंडित विनोद अग्निहोत्री,राज कुमार गुप्ता, आलोक अग्रवाल, संतोष दीक्षित,प राहुल जी, स्वाति अग्रवाल, रश्मि शुक्ला ,सरिता गुप्ता, , अनिल गुप्ता, पं संतोष जी (पाधा जी ), कुनाल तिवारी रंजीत भदौरिया आदि लोग उपस्थित रहे
2025-02-06