कानपुर नगर, 06 फरवरी, 2025
आज आयुक्त , कानपुर मंडल श्री के. विजयेंद्र paandiyan की अध्यक्षता में उद्योग निदेशालय, गोल चौराहा में गोल चौराहा से रामादेवी चौराहा तक लगभग 11 कि०मी० हेतु एलीवेटेड कॉरीडोर की डी०पी०आर० गठन हेतु बैठक हुई ।
बैठक में मार्ग के महत्व को देखते हुये इस बहुउद्देशीय परियोजना के संरेखण पर भी विस्तृत चर्चा हुई। मंडलायुक्त ने बताया कि उक्त मार्ग के बन जाने से नवनिर्मित चकेरी एयरपोर्ट एवं प्रयागराज की तरफ जाने वाले यातायात सुगम हो जायेगा। उक्त हेतु आयुक्त महोदय द्वारा मार्ग टाटमिल, रामादेवी इत्यादि चौराहो पर आम जनमानस की असुविधा के दृष्टिगत दिनांक 23. फरवरी, 2025 तक डी०पी०आर० प्रेषण हेतु कन्सलटेन्ट “मेसर्स हेक्सा प्राइवेट ज्वाइंट स्टॉक कंपनी, नई दिल्ली संयुक्त साथ में मेसर्स टेक्नोक्रेट्स एडवाइजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त ने यह भी बताया कि घंटाघर से भी इसकी कनेक्टिविटी दी जायेगी जिससे नयागंज, कलेक्टरगंज, परेड, लाटूश रोड, मेस्टन रोड इत्यादि क्षेत्रों से भी चकेरी एयरपोर्ट जाने का सम्पर्क दीर्घगामी हो जायेगा।
बैठक में नीरज श्रीवास्तव, समन्वयक उच्च स्तरीय जिला विकास समिति एवं ए०के० जयन्त अधिशाषी अभियन्ता, राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो०नि०वि०, कानपुर, परियोजना प्रबन्धक, सेतु निगम एवं सम्बन्धित विभागों के सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहें।