कानपुर
महापौर प्रमिला पांडेय ने की तत्काल कार्रवाई, अवैध निर्माणों को लोडर से ध्वस्त कराया
कानपुर के फजलगंज में अतिक्रमण हटाने के लिए महापौर प्रमिला पांडेय ने जल्द ही कार्रवाई की।नवजीवन पार्क के चारों ओर हुए अवैध निर्माणों को लोडर से ध्वस्त कराया। विरोध के बावजूद पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी हुई।
महापौर ने चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा हुआ तो जोनल प्रभारी जिम्मेदार होंगे। नालों पर बने अतिक्रमण भी हटाए गए।
आपके वार्ड अभियान के तहत वार्ड 20 फजलगंज के लोगों ने महापौर से क्षेत्र में स्थित नवजीनव पार्के के चारों तरफ अतिक्रमण होने की शिकायत की।महापौर ने तुरन्त पांच बैकहो लोडर मंगवाकर पार्क के चारों तरफ बने पक्के निर्माण ढहा दिए।इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन दस्ते के कर्मचारियों ने लोगों को खदेड़ दिया।इस दौरान महापौर ने निर्देश दिए कि फिर से कब्जा होने पर जिम्मेदार जोनल प्रभारी होगे। किसी भी हाल में फिर से कब्जा नहीं होने दिया जाए। कब्जा हटाने के साथ सामान भी जब्त कर लिया जाए।महापौर प्रमिला पांडेय ने वार्ड 20 नवजीवन पार्क फजलगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया। महापौर के शिविर में पहुंचते ही लोगों ने गुहार की कि अतिक्रमण के कारण निकलना मुश्किल हो गया है।इस पर महापौर ने जोनल प्रभारी विनय सिंह को आदेश दिए कि बैकहो लोडर मंगवाकर कब्जे हटाए जाए।इसके बाद मौके पर पांच बैकहो लोडर पहुंच गए। पार्क के अंदर एक महिला ने दो मंजिला तक मकान बना रखा था। पहले लोगों ने विरोध किया लेकिन महापौर ने ख़ड़े होकर कब्जा तुड़वा दिया।
पार्क के आसपास कई दुकानदारों ने नालों के ऊपर अतिक्रमण करके पक्का निर्माण करा लिया था जिसको दस्ते ने तोड़ दिया।साथ ही सामान भी जब्त कर लिया। भारी पुलिस फोर्स के चलते लोग ज्यादा देर तक विरोध नहीं दर्ज करा पाए।
अभियान नवजीवन पार्क से लेकर चार खंभा रोड फजलगंज तक चला जिसमें नालों के ऊपर हुए सभी अतिक्रमण गिरा दिए गए। महापौर ने चेतावनी दी कि फिर से अतिक्रमण होने पर जोनल प्रभारी की जिम्मेदारी होगी।