कानपुर – दिव्यांग संगठनों के माध्यम से आयोजित हुयी सुगम्य यात्रा – 2025 रैली भारत मे लाॅच हुआ To Access App

 

 

कानपुर। दिव्यांगजनों को बाधारहित आवागमन के लिये आज To Access App सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली ने जारी किया। ऐप के समर्थन में आज एक रैली कारगिल पार्क से मैट्रो स्टेशन मोतीझील तक निकाली गई, जिसमें जनपद कानपुर नगर के लगभग 200 दिव्यांगजनों द्वारा मोटराइज्ड व्हीलचेयर, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल आदि मे तथा विकलांग एसोसिएशन, विशेष विद्यालयों यथा अन्ध विद्यालय के दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों, पहल विशेष विद्यालय के मानसिक मंदित बच्चों, दिव्यांग डेवलपमेन्ट सोसाइटी के मूकबधित बच्चों आदि ने पदयात्रा कर दिव्यांगजनों की सुगम्यता के संबंध मे जागरूकता के उद्वेश्य से रैली निकाली। सरकार ने सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में बाधारहित सुगम आवागमन के लिये To Access App जारी किया है जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों के लिये रैम्प, सुगम शौचालय, पार्किंग आदि का सर्वे कराकर समुचित व्यवस्था सरकार करेगी। किसी भी दिव्यांग व्यक्ति को किसी संस्थान में सुगम यातायात में दिक्कत हो तो वह उस संस्थान की फोटो खींचकर इस ऐप में भेज सकता है। सरकार उस संस्थान को सुगम्य बनाने के लिये रैम, लिफ्ट पार्किंग आदि की व्यवस्था करायेगी। रैली को मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 श्री पी0एन0 दीक्षित नें हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। आज की रैली में उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग कानपुर मण्डल कानपुर श्री राकेश कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री विनय उत्तम, सी0आर0सी0 लखनऊ की सुश्री यामिनी खन्ना एवं श्री संतोष कुमार, दिव्यांग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कुमार, हैडण्कैप्ड एसोसिएशन आल इण्डिया के अध्यक्ष श्री हृदेश सिंह, श्री अखिलेश तिवारी कार्यालय अधीक्षक मेट्रो रेलवे, प्रीतेश कुमार सिविल इंजीनियर, सुश्री सरिता द्विवेदी एलिम्को, सुश्री शैली शर्मा, सुश्री मनप्रीत कौर, सुश्री अनुपमा जैन, श्री महेन्द्र, सुनील, श्री प्रशान्त कुमार, श्री वेद तिवारी आदि लोगो ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *