श्री शनि साई मंदिर गांधी नगर गणेश पार्क के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन कथा वाचक श्री दीपक कृष्ण जी महाराज द्वारा श्री कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी व चीर हरण का वर्णन करते हुए बताया कि जहां भक्त होते हैं वहीं भगवान होते हैं और भगवान के भक्त सदैव विनम्र होते हैं वह चाहे जितने बड़े पद पर हो जाए वह हमेशा झुकना जानते हैं यह उनमें भगवान की भक्ति के कारण ही संभव है। उन्होंने बताया कि अगर भगवान की भक्ति नहीं होगी तो स्वयं भगवान उसके नगर पर उसके घर पर व उसकी गोद में भी आ जाएं तो भी वह भगवान को पहचान नहीं पाएगा अनेकों राक्षसों ने भगवान श्रीकृष्ण को नहीं पहचाना फिर भी श्रीकृष्ण जी ने सबका उद्धार किया।
महाराज जी ने बताया कि श्रीकृष्ण नाम की बहुत महिमा है ब्रह्म वैवर्त पुराण के श्री कृष्ण जन्म खंड में बताई गई है इसके अनुसार अगर कोई व्यक्ति मरते समय कृष्ण नाम लेले तो उसके जीवन के सभी पाप रोग सब मुक्त हो जाते और वह स्वर्ग लोक को प्राप्त करता है इसी तरह उन्होंने वृंदावन धाम की महिमा का भी बखान किया
कथा में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद महेंद्र नाथ शुक्ल, राजेंद्र नाथ शुक्ला ,श्रीश शुक्ला, गंगा शरण दीक्षित रंजीत भदोरिया, आशीष सक्सेना, (पंडित संतोष जी पाधा जी)आदि प्रमुख रूप से रहे
श्रीश शुक्ला
मीडिया प्रमुख
8953679092