कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट के रावतपुर तिराहे पर यातयात बूथ न होने से वर्षों से धूप और छांव से बचने के लिए पुलिस तिरपाल पन्नी का सहारा लेती थी लेकिन यातयात पुलिस बूथ के बनने का अधूरे चल रहे अरमान को यातयात के ईमानदार तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर मुनेंद्र प्रताप सिंह आमजन एवं क्षेत्र में मेट्रो के कार्य होने एवं अपने व्यक्तिगत व्यवहार के चलते कल्पतरु मेट्रो के प्रदीप सिंह, अभिजीत दे एवं क्षेत्रीय जनता के सहयोग से पूरा किया।यातयात पुलिस बूथ का उद्घघाटन का यातयात के डीसीपी रविन्द्र कुमार एवं सहयोगी एडिशनल डीसीपी अर्चना सिंह के द्वारा होगा।कानपुर यातयात डीसीपी रविन्द्र कुमार सिंह एवं एडिशनल डीसीपी अर्चना सिंह के दिशा निर्देशन में कार्यरत रावतपुर स्टेशन तिराहे पर तैनात टी एस आई मुनेंद्र प्रताप सिंह ने मेट्रो कल्पतरु एवं क्षेत्रीय जनता के सहयोग से अपने साथी सहयोगी धूप और छांव से बचने के लिए जनता का दिल जीत लिया।
यातयात सब इंस्पेक्टर ने साथी सहयोगी पुलिस कर्मचारियों को धूप बारिश से बचने के लिए जनता के दिल एवं कल्पतरु मेट्रो के सहयोग पुलिस बूथ बनाने की पहल की हैं।राहगीरों को पुलिस बूथ बनने से समस्या से निदान होगा।यातयात टी एस आई मुनेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी ईमानदार छवि के चलते क्षेत्रीय जनता का दिल जीता।